Thursday, April 25, 2024

The Poet’s Lounge Foundation is all set to give a new platform

Published on

Advertisement

टी. पी. एल फ़ाऊंडेशन
दी पोऐट्स लॉज फ़ाऊंडेशन एक फ़्री (मुक्त) मंच है जिसकी नींव रखी गई साल २०२० में। टी.पी.एल का उद्देश्य हिन्दी, उर्दू और अंग्रेज़ी भाषा के साहित्य को अधिक से अधिक लेखक और दर्शकों को दुनिया भर से जोड़ना है।

   एक वर्ष से भी कम समय में हमने भारत, पाकिस्तान और  दुनिया के विभिन्न देशों से न ही  केवल साहित्यिक लेखकों  ब्लकि आम आदमी और उत्साही लोगों की प्रशंसा बटोरी है।

  हमारे द्वारा  साहित्य का अंकीकरण , कविता और गद्य की पहल  ऑनलाइन काव्य पाठ मंच द्वारा  की गई।

इसके अलावा हम प्रकाशन गृह और कई संगठन से भी जुड़े हुए हैं जो टी.पी.एल को एकमात्र लेखक समुदाय बनाता है।

 इसी ऋंखला को आगे बढ़ाते हुए हमने ऑनलाइन और साक्षात मंच का आयोजन किया है जहाँ दुनिया के लगभग सभी देशों के नवोदित लेखकों को अपनी लेखन प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है।

जिनके द्वारा आप सभी लेखकों सोशल मीडिया पर सुन और देख सकते हैं।

फ़रवरी मास में की गई लेखन प्रतियोगिता किसी भी फ़िल्म के गाने का सार अपने शब्दों में लिखने की चुनौती रही। जिसमें हिन्दी वर्ग में प्रीति.एच  (ऐ मेरे वतन के लोगों…)और अंग्रेज़ी वर्ग की विजेता रही  आकृति (मैं हूँ खुशरंग हिना…) ने अपने लेखन द्वारा भाव पूर्ण श्रद्धांजली दी स्वर की मलिका स्वर्गीय लता मंगेशकर जी को।

It is a community that we call a Family.
If you scribble your heart out, we are sure this is a space for you.
Reserve the date 27th Feb 2022 for our upcoming online poetry openmic event where the big faces are coming as a guest, one is Aftab Faridi(World record holder cyclist) and Suchi Batra(An author of “A Million Times Over” and start your journey with us.

Latest articles

Advertisement
Advertisement